भवाली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मलवा आने से छत्राए परेशान,अब भवन को भी खतरा

ख़बर शेयर करें

भवाली। लगातार बारिश से घोड़ाखाल रोड़ स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज को खतरा बना हुआ है। बारिश से आये मलवे से चारदीवारी टूट गई है, अब भवन को भी खतरा बना हुआ है। सड़को से मलवा व बारिश का पानी विद्यालय के भवन में घुस रहा है। जिससे छत्राओं को पढ़ने लिखने में परेशानी होने लगी है। प्रधानचार्य डॉ रेखा आर्या ने बताया कि कॉलेज के परिसर व पीछे की तरफ खिड़कियों तक मलवा भर गया है। छत्राये दहशत में पढ़ रही है। कहा अब लगातार बारिश हुई तो भवन व अन्य कक्षो को भी खतरा मंडरा रहा है। करीब 300 छत्राये पढ़ती है। छत्राये विद्यालय आने से डर रही है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page