भवाली नगर पॉलिका में दूल्हे ने सुनी मन की बात

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर के एक दूल्हे ने रास्ते में बारात रोककर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी। और फिर बारात को आगे बढ़ाया। इस दौरान सभी बारातियों ने जमीन पर बैठकर मन की बात सुनी।
नगर के दुगई स्टेट के रहने वाले रमेश भट्ट की रविवार को बारात जानी थी। रमेश की बारात रानीबाग के निकट खैरौला गांव के लिए निकली थी। भवाली नगर पालिका में विद्युत व्यवस्था का काम देखने वाले रमेश की जब बारात निकली तो रमेश पहले पालिका सभागार में जाकर मन की बात सुनी। पालिका सभागार में बारातियों ने टी.वी.में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी। सूट बूट में आए सभी बाराती बड़ी शिद्दत से जमीन पर दरी बिछाकर बैठ गए। बरसाती मौसम और तीन किलोमीटर के दुर्गम पैदल पहाड़ी मार्ग की कठिनाइयों के बावजूद रमेश ने पहले पी.एम.के महत्वकांक्षी ‘मन की बात’ के 100वें संस्करण को सुनना जरूरी समझा। पॉलिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि रमेश के पिता भी पालिका में कार्यरत थे।

यह भी पढ़ें 👉  बेटी की शादी के लिए नही बिका धान तो लगाई आग

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page