चम्पावत उपचुनाव के चारों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज, आठ बजे से होगी मतगणना

ख़बर शेयर करें

चम्पावत। राजनीति के दंगल का अपना अलग मजा है प्रत्याशी से लेकर प्रतिद्वंद्वी और भाग्य का फैसला करने वाला वोटर सभी का इंतजार करना बनता है कि चुनाव का इण किसके हाथों लगेगा। शुक्रवार आज उपचुनाव के लिए चुनाव मैदान में उतरे सभी चार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज हो होगा। भाजपा प्रत्याशी के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित . कांग्रेस- निर्मला गहतोड़ी,
सपा समर्थित मनोज भट्ट,निर्दलीय- हिमांशु गड़कोटीकुल चार उम्मीदवार हैं। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। सुबह आठ बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट और सर्विस वोटों की गिनती की जाएगी। इसके बाद ईवीएम से की गई वोटिंग की गणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना वन पंचायत सभागार में होगी। मतगणना के लिए 12-12 टेबल लगाई जाएंगी। मतगणना 13 राउंड तक चलेगी।मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे और मेटल डिटेक्टर आदि की व्यवस्था की गई है। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। बगैर वैध अनुमति पत्र के किसी को भी मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। शाम तक चारो के भाग्य में से के किसके सर ताज सजेगा इसका फैसला हो जाएगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page