भवाली। नगर के रेहड़ सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य मनोहर, आचर्य रमेश चन्द्र काण्डपाल को स्थानीय लोगो ने धूम धाम से विदाई दी। आरएसएस नगर संघ चालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कैलाश चन्द्र सुयाल ने बताया कि प्रधानाचार्य मनोहर 15 साल से भवाली शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य पद में रहकर सेवा दी। अब गरमपानी शिशु मंदिर में स्थानांतरण हुआ है। आचार्य रमेश चन्द्र काण्डपाल ने 22 साल सेवा दी। जिसके बाद अब मौना ल्वेशाल में प्रधानचार्य के पद में स्थानांतरण हुआ है। नगर के समाजसेवियों व स्थानीय लोगो, अभिभावकों ने विदाई दी। मुक्तेश्वर कसियालेख से स्थानांतरित होकर आये प्रधानचार्य भुवन शर्मा का स्वागत किया गया।
इस दौरान जिला समरसता प्रमुख प्रमोद बिष्ट, राजेन्द्र प्रसाद कपिल, मोहन सिंह बिष्ट, राजन लाल वाल्मीकि, प्रकाश आर्या, भगवती सुयाल, राजन लाल साह, कंचन साह, आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

