मतदान स्थल में पंचायत चुनाव की ड्यूटी पर गए कर्मचारी की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत

ख़बर शेयर करें

मुनस्यारी विकासखंड के दुर्गम मतदान स्थल गोल्फा में पंचायत चुनाव की ड्यूटी पर गए कर्मचारी की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव टकाना निवासी 43 वर्षीय मनीष पंत पुत्र स्व. दिनेश पंत के रूप में हुई। वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत थे।

पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान कराने टीम के साथ मनीष गोल्फा पहुंचे थे। शाम को मतदान केंद्र पर अचानक से मनीष की तबीयत बिगड़ गई। साथी कर्मचारियों ने इसकी सूचना प्रशासन के अधिकारियों को दी। उसके बाद मुनस्यारी से तहसीलदार वतन गुप्ता के नेतृत्व में एक चिकित्सक सहित टीम गोल्फा को गई। टीम आधे रास्ते ही पहुंच पाई थी कि सूचना मिली थी मनीष ने दम तोड़ दिया है। मुनस्यारी के एसडीएम वैभव कांडपाल ने बताया कि तहसीलदार, जोनल पुलिस अधिकारी के अनुसार गोल्फा गए कर्मचारी की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। डॉक्टर की रिपोर्ट आनी है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page