अलचौना में हुआ सरपंच का चुनाव

ख़बर शेयर करें

भवाली,शुक्रवार को ग्राम अलचौना मैं सरपंच का चुनाव किया गया जिसमे अल्चौना ग्राम सभा के सभी नागरिकों ने भाग लिया। चुनाव में ग्राम अलचौना से सर्व सहमति से कृष्णानंद भ ट्ट को तथा शेरुवा राजस्व ग्राम से जगदीश चंद्र को निर्विरोध सरपंच चुना गया। चुनाव पटवारी श्री राकेश सिंह कठायत जी एवं श्री आनंद राम जी, ग्राम प्रधान पूरन भट्ट जी , क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिता आर्य जी द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अधर में लटके सहकारिता के चुनाव का रास्ता साफ

चुनाव में लोकेश तिवारी, धीरेंद्र अलचौनी, गजेंद्र कुमार, घनश्याम पांडे, बृजमोहन वर्मा, पुष्पा वर्मा, हेमा पड़लिया, की पंच के लिए चुना गया। इस कार्यक्रम में खीम राम, चंद्र प्रकाश, आनंदमणि भट्ट, सतीश पांडे, कैलाश तिवारी, हरीश तिवारी, ईश्वरी दत्त, आदि लोग उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page