मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल गुरुवार को रानीबाग में बनाए गए ने पुल का उद्घाटन करेंगे । पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया । मुख्यमंत्री के कल एक सितंबर को हल्द्वानी , रानीबाग के कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज गर्व्याल , एसएसपी पंकज भट्ट , द्वारा अमृतपुर , रानी- बाग कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उनके साथ भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा , सीओ भूपेन्द्र सिंह धोनी , प्रमोद शाह समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे । इस बीच मुख्यमंत्री के हल्द्वानी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनता की सुविधा के लिए नैनीताल जिले में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है । कल एक सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनता की सुविधा तथा सुगम यात्रा के लिए नैनीताल पुलिस द्वारा ट्रैफिक डाइवर्जन किया गया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि हल्द्वानी से पहाड़ी क्षेत्रों व जनपदों को जाने वाले वाहन प्रातः 9.00 बजे से भीमताल तिराहा से वाया ज्योलिकोट गेठिया होते हुए भवाली को भेजे जाएंगे । मुक्तेश्वर , रामगढ़ से हल्द्वानी आने वाले वाहन समय 9.30 बजे के बाद खुटानी तिराहा से भवाली होते हुए वाया ज्योलिकोट हल्द्वानी भेजे जाएंगे । आवागमन करने वाले बड़े वाहनों को भ्रमण कार्यक्रम के दौरान गरमपानी , भवाली तथा खेड़ा काठगोदाम में रोका जाएगा । जिन्हे कार्यक्रम के उपरांत ही उनके गंतव्य स्थानों को भेजा जाएगा ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें