बेतालघाट: जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश प्रकाश बैनी ने विकासखंड बेतालघाट के ग्राम पंचायत मझेड़ा व बादरकोट का निरीक्षण किया। क्षेत्रों में भौतिक व स्थलीय कार्यों का जायजा लिया/
बुधवार को जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश प्रकाश बैनी बेतालघाट विकासखंड के ग्राम पंचायत मझेड़ा व बादरकोट पहुंचे। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्यों का भौतिक व स्थलीय निरीक्षण किया गया साथ कार्यों को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत बादरकोट में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान भी चलाया गया। साथ ही दुकानदारों को जागरूक किया कि प्लास्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करना है और ग्राम पंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाना है।
इस दौरान एडीओ पंचायत दिनेश सैनी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पितांबर आर्य, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बिना बेलवाल, आरडी पांडे, अंकिता, अनीता, बादरकोट ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाभांशु सिंह, वेद प्रकाश आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

