-निजी वाहनों में भरकर कर रहे कूड़े का निस्तारण
भवाली। अल्मोड़ा हाइवे स्थित कैची धाम के पास होटल होंम स्टे कारोबारियों ने कूड़ा नही उठाने पर नाराजगी जताई है। स्थानीय कारोबारी ललित तिवारी, कुंदन जलाल, तारा सिंह, जगदीश तिवारी, नरेश तिवारी ने बताया कि जिला पंचायत कूड़ा नही उठा रहा है। जिससे व्यापारियों श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम शुल्क देने को तैयार है, लेकिन नगर पॉलिका, जिला पंचायत कूड़ा उठाने के लिए गाड़ी नही रोकते, जिससे समस्या बनी हुई है। निजी वाहनों में कूड़ा लेजाकर निस्तारण करना पड़ रहा है। कारोबारी ललित तिवारी ने बताया कि जिला पंचायत ने उनकी वार्षिक रशीद लगभग 2400 रु की काटी लेकिन एक दिन भी कूड़ा नही उठाया गया। वह महीनों से कूड़ा गाड़ी आने का इंतजार कर रहे हैं। कहा कि गाड़ी खैरना गरमपानी जाती है, यहां नही रुकती। जिससे कूड़ा निस्तारण नही होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने बताया कि जल्द समस्या का निस्तारण किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि जो शुल्क देता है उसका कूड़ा उठाया जाता है, सभी का कूड़ा उठे इसके लिए बात की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

