गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक को जोड़ने वाली 10 से अधिक महत्वपूर्ण सड़के पिछले लम्बे समय से झाड़ियों से पटी हुवी है जिसके चलते जंगली जानवरों के साथ साथ मार्गों में कई दुर्घटनाये भी हो रही है, जिसमे सीम, बजेडी, धनियाकोट , सिमराड, जिनोली, फडीका, पांगकटारा, बेतालघाट, नौघर इत्यादि अहम सडको के किनारे झाड़ियों से भरा हुआ है, जिसमे आये दिन कोई ना कोई हादसा होता ही रहता है, वही कई बार इस मामले को ले कर विभाग को बताने के बाद भी अभी तक कार्यवाही नही होने से ग्राम प्रधान संगठन ने अब आन्दोलन का मन बना लिया है जिसके चलते ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी ने चेतवानी दी है कि अगर जल्द से जल्द सडको की झाड़ियों नही कटी गयी तो पूरा संगठन विभाग के खिलाफ आन्दोलन करेगा।
वही पी डब्लू डी के जेई प्रवीन कुमार ने कहा कि विभाग के पास अभी कोई बजट नही है, जिससे कार्य नही किया जा पा रहा है, अगर इस संबंध में कोई बजट आता है तो झाड़ियों को कटाने का कार्य कर दिया जाएगा।
वही इन दौरान ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक, कुन्दन नेगी, त्रिलोक शाही, हरीश गिरी, भास्कर गरजोला इत्यादि ग्राम प्रधानों द्वारा आन्दोलन की चेतवानी दी गयी है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

