भारतीय सेना जवान की ह्रदय गति रुकने से निधन, कल पहुँचेगा पार्थिव शरीर

ख़बर शेयर करें

फिर उत्तराखंड के लिए बुरी खबर है। यहां लालकुआ वार्ड नंबर 2 निवासी भारतीय सेना में जेसीओ पद पर तैनात धर्मेंद्र गंगवार की ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन के खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है, परिवार में कोहराम मच गया है, उनका पार्थिव शरीर रविवार को लालकुआं पहुंचेगा। यहां वार्ड नंबर दो में रहने वाले सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल से सेवानिवृत्त राम पाल गंगावार के पुत्र धर्मेंद्र गंगवार जोकि एएमई कोर भारतीय सेना में जेसीओ पद पर सेवारत थे , का शुक्रवार को हृ गति रुकने से देहावसान हो गया , जिनका पार्थिव शरीर वायुयान द्वारा रविवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेगा , जहां से सड़क मार्ग से लालकुआं उनके आवास में पहुंचेगा , जैसे ही जेसीओ धर्मेंद्र के निधन की सूचना उनके घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया , वही लालकुआं नगर में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी , 36 वर्षीय धर्मेंद्र के दो बच्चे हैं , जिसमें बड़ा 11 वर्षीय बेटा आर्यन कक्षा 5 में और छोटा 7 वर्षीय युग कक्षा दो में बीएलएम एकेडमी में पढ़ रहा है, मृतक धर्मेंद्र गंगवार की पत्नी मीरा गंगवार का रो रो कर बुरा हाल है, वर्ष 2003 मई में धर्मेंद्र हल्द्वानी एएमई कोर सेंटर से भारतीय सेना में भर्ती हुए थे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page