करेंट की चपेट में आने से मझेड़ा के युवक की मौत

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- बेतलाघाट ब्लॉक के ग्राम मझेड़ा में आज दिन के समय अपने घर के बगल पर कार्य कर रहे युवक को हाईटेंशन तार की चपेट में आने गंभीर रूप से घायल हो गया, ग्रामीणों तथा घर वालो को जैसे ही इसकी सूचना लगी तो सभी लोगो द्वारा उसे खैरना समुदियाक स्वस्थ केंद्र लाया गया जहाँ डॉ द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया,

बताते चलें कि हाइवे से सटे बेतालघाट ब्लॉक के मझेड़ा गाँव के निवासी भरत पाण्डेय पुत्र हरीश चन्द्र पाण्डेय उम्र 34 वर्ष अपने घर के बगल के खेत मे बनी पानी की टैंक पर कार्य कर रहा था जिसमे भरत द्वारा बारिश आने से पहले टैंक को बारिश से बचाने के लिए त्रिपाल से ढक रहा था, जिसमे भरत द्वारा एक लोहे के पाइप से उसे ढकने का जैसे ही प्रयाश किया तो अचानक वह लोहे का पाइप खेत के ऊपर हाईटेंशन तार से टकरा गया जिससे भरत को जोरदार करंट लग गया तथा वह वही पर बेसुध हो कर गिर पड़ा। भरत को खेत पर गिरा देख उंसके घर के लोग तथा आसपास के लोगो सीधा भरत की तरफ दौड़ पड़े तथा उसे उठा कर समुदियाक स्वस्थ केन्द्र खैरना पहुँचाया गया, जहाँ डॉ द्वारा भरत को मृत घोषित कर दिया गया, भरत के मौत की खबर सुनते ही पूरे घर में कोहराम मच गया तथा ग्राम सभा के लोगो द्वारा भरत को देखने के लिए हॉस्पिटल पहुँच गए।

वही भरत की मौत की पुष्ठि के बाद खैरना पुलिस के गिरीश टम्टा, तथा प्रयाग जोशी द्वारा मृतक का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया गया,

भरत पाण्डेय के पिता हरीश चन्द्र पाण्डेय भवाली के एयरफोर्स सेंटर के एम ई एस से रिटार्यडमेंट हो चुके थे, वही माता ग्रहणी है, वही भरत की एक छोटी बहिन भी है जिसकी शादी हो चुकी थी, भरत अपने घर का एकलौता पुत्र था, जिसके मौत के बाद पूरे घर मे कोहराम मच गया,
वही ग्राम सभा के लोगो ने बताया कि भरत की कुछ दिनों बाद शिक्षा विभाग में नौकरी लगने वाली थी जिससे वह बेहद खुश था,
वही वह पूरे ग्राम सभा मे सबसे अधिक हँसमुख तथा मिलनसार लड़का था, उंसके द्वारा 3 वर्ष पूर्व पंचायती चुनाव भी लड़ा गया था,

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page