तीनपानी में सड़क दुर्घटना महिला की मौत, बरेली से आ रहे थे वापस

ख़बर शेयर करें

सड़क हादसे में महिला की मौत, दो घायलरेली अपने गांव से हल्द्वानी को आ रहा था परिवार

हल्द्वानी। मंडी चौकी क्षेत्र बरेली रोड में तीनपानी के पास शनिवार शाम एक ऑटो की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई और उसका पति व बेटा घायल हो गए। घायलों का नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताला में उपचार किया गया। हादसा ओवर टेक के चक्कर में होना बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार बद्रीपुरा काठगोदाम निवासी शेरअली शनिवार को शनिवार को पत्नी शबाना, बेटा अमीर मुन्ना के साथ बरेली स्थित अपने ससुराल से लालकुआं तक ट्रेन से आया। लालकुआं से ऑटो में सवार होकर हल्द्वानी की ओर आ रहे थे तो इसी बीच तीनपानी के पास अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी। इसमें पति-पत्नी समेत छोटा बेटा घायल हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इन्हें नैनीताल रोड ​स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शेरअली की पत्नी शबाना की मौत हो गई। पिता-पुत्र को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। छोटा बेटा ठीक है। शेरअली की शीशमहल में मैकेनिक की दुकान चलाता है। मामले में मंडी चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह ने बताया प्रथम दृष्टया हादसा ओवर टेक के कारण होना बताया जा रहा है, मामले की जांच की जा रही है। महिला का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।

खड़े डंपर से टकराई बाइक, दो घायल
हल्द्वानी। वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के ट्रंचिंग ग्राउंड के पास एक युवक और युवती बाइक से जा रहे थे। उनकी बाइक खड़े डंपर में जा घुसी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एसओ वनभूलपुरा ने बताया कि दोनों का इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। कहा कि दोनों की हालत ​स्थिर है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page