हरियाणा के गुरुग्राम से नैनीताल घूमने आए पर्यटक की परिताल में डूबकर मौत हो गई। वह अपने चार अन्य दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जिला गुरुग्राम के गांव बास पतंका के रहने वाले सुबेर सिंह (76) अपने गांव के ही दोस्त रवि, अरुण, तेजपाल और वीरेंद्र के साथ रविवार को नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक के चाफी में घूमने आए थे। सोमवार को दोपहर के समय सभी पास ही स्थित परिताल में नहाने गए। सुबेर सिंह के दोस्त परिताल में नहाने लगे और वह परिताल के बीच में एक पत्थर पर बैठ गए। इसी दौरान सुबेर सिंह अचानक पत्थर से संदिग्ध हालात में परिताल में गिर गए। धारी पुलिस चौकी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि सुबेर सिंह के दोस्तों ने शव उतराते देखा तो सूचना पुलिस को दी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

