उत्तरकाशी में तहसील मोरी के सालटा क्षेत्र में दो सितंबर की रात आकाशीय बिजली गिरने से 30 बकरियों की मौत हो गई। स्थानीय निवासी सुभाष रावत ने प्रशासन को सूचित किया कि जब बकरियां नूराजू के जंगल में चर रही थीं तब यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई, तहसीलदार मोरी ने जिला अधिकारी को पत्र भेजकर पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर पोस्टमार्टम और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश देने का अनुरोध किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें