लावारिस पशु से टकराई कार, युवक की मौत

ख़बर शेयर करें

गौलापार में बुधवार की देर रात 1 बजे एक कार लावारिस पशु से टकराने के बाद नहर में पलट गई। हादसे में कार के नीचे दबकर युवक की मौत हो गई। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

कुंवरपुर गौलापार निवासी अभिषेक नेगी (28 वर्ष) पुत्र स्व. सुरेंद्र नेगी कृषि कार्य करता था। जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब एक बजे वह कार से काठगोदाम की ओर से अपने घर को लौट रहा था। खेड़ा देवला के पास कार एक लावारिस पशु से टकरा गई। अनियंत्रित होकर कार पुलिया से टकराने के बाद नहर में पलट गई। देवला तल्ला के पूर्व ग्राम प्रधान टीएस नौला के अनुसार इसी समय सिडकुल की बस कर्मियों को छोड़ने आ रही थी। बस में सवार लोगों ने नहर में कार देखी तो उसके पास पहुंचे। युवक को पहचानकर कुंवरपुर के प्रधान को फोन कर सूचना दी। इसके बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे। युवक कार के अंदर फंसा था और कार के एयरबैग खुले थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से नहर की दीवार तोड़कर उसे बाहर निकाला व रात करीब पौने तीन बजे एसटीएच पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया, युवक के पिता एचएमटी में कार्यरत थे और एक साल पहले उनकी मृत्यु हुई थी।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page