नाचनी पटवारी चौकी के कमरे में रविवार सुबह एक राजस्व उपनिरीक्षक पटवारी का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। पटवारी की मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक रुद्रप्रयाग के रहने वाले थे।
तेजम तहसील में कार्यरत राजस्व उपनिरीक्षक मनीष भट्ट (35) पुत्र चन्द्रशेखर भट्ट शनिवार रात नाचनी पटवारी चौकी में ही रुक गए थे। रविवार सुबह काफी देर बाद भी कमरा नहीं खुला तो कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ा। भीतर जाकर देखा तो मनीष बिस्तर में मृत अवस्था में पड़े थे। थानाध्यक्ष अम्बी राम का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मनीष पिछले दो वर्ष से तेजम तहसील में कार्यरत थे। वह तेजम में किराए के घर में पत्नी और बेटी के साथ रहते थे।






लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें