-सुबह 3 बजे से लाइन लगाकर बैठे रहे भक्त
-6 बजे आरती भोग के बाद हुआ प्रसाद वितरण
भवाली। एतिहासिक नीब करौली महाराज के स्थापना दिवस पर बुधवार को दो साल बाद भक्तों का ताता लग गया। रात 12 बजे बाद धीरे धीरे भक्त मंदिर के बाहर लाइन लगाकर खड़े होने लगे। सुबह 3 बजे तक 1 किमी लंबी लाइन लग गई। सुबह 6 बजे आरती बाबा को भोग लगाकर मालपुए का प्रसाद वितरण किया गया। पुलिस प्रसाशन श्रद्धालुओं को लाइन से दर्शन करता रहा। धाम के आस पास वाहनों की आवाजाही बन्द रही। भीमताल से कैंची धाम खैरना से कैंची धाम तक सड़को के किनारे भक्त स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं को शरबत प्रसाद की सेवा देते रहे। वही पुलिस कंट्रोल रूम लगातार भक्तो को दर्शन करने को दिशा निर्देश देता रहा। पुलिस अराजकतत्वों पर नजर बनाती रही। सुबह 7 बजे तक 25 हजार से अधिक श्रद्धालु मंदिर दर्शन करने पहुँच गया। देर शाम तक ढेड़ लाख से अधिक ने किए दर्शन।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें