नीरज जलाल की रिपोर्ट-
गरमपानी- पिछले वर्ष आयी भारी आपदा में भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में जगह जगह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसके चलते विभाग द्वारा सभी मार्गो को वैकल्पिक तौर पर खोल गया था। जिसमे रातीघाट में भू दशाव तथा गरमपानी में झूला पुल के पास सड़क के बह जाने तथा कैची के पास सड़क बह जाने के कारण तथा भोर्या बैंड के पास पहाड़ी से भारी मलवा आने से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिसके चलते आम जन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते मार्ग में रोजना जगह जगह कोई ना कोई हादसे होते रहते थे वही मार्गो की हालत खराब होने के बाद रोजना राजमार्ग में जाम लग रहता था।
लेकिन अब इन सभी जगहों पर शासन द्वारा 39 करोड़ रुपये की भारी भरकम स्वकृति मिलने से जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा जिससे आम जन को काफी राहत मिल सकेगी तथा जाम से निजात भी मिल सकेगी
वही मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से बड़े बड़े शहरों से आने वाले पर्यटकों को तथा रोजना सफर करने वालो को भारी पेरशानी का सामना करना पड़ता था, वही मार्ग के ठीक होने के बाद से अल्मोड़ा, रानीखेत, हलद्वानी, दिल्ली, देहरादून, बरेली नैनीताल इत्यादि जाने वाले यात्रियों का सफर आसान हो जायेगा, तथा खराब सड़क ना होने से अतिसंवेदनशील मार्गो में जाम से भी निजात मिल पाएगी।
………………………………………….
कोट
ज्योलीकोट से काकड़ीघाट तक मार्ग पर सभी स्थानों को ठीक करने के लिए 39 करोड़ का बजट मिल चुका है, जिसमे मार्ग में पैचिंग कार्य के साथ साथ टूट हुवे मार्गो को भी ठीक किया जाएगा, अभी टैंडर प्रक्रिया शुरु की जानी है जिसके बाद हाट मिक्स का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें