सिचाई नहर के बदहाल होने से ग्रामीणों का चढ़ा पारा, विधायक तथा सिचाई विभाग के अधिकारियो का किया घेराव

ख़बर शेयर करें

बेतालघाट- पिछली आपदा से बदहाल पड़ी बेतालघाट ब्लॉक के सबसे बड़ी पेयजल योजना के बदहाल पड़े होने से तिवारी गॉव तथा आमबाड़ी के ग्रामीणों का पारा चढ़ गया, जिसके चलते ग्रामीणों ने तिवारी गांव के ग्राम प्रधान रोहित तिवारी के नेतृत्व में नैनीताल विधायक तथा विभागीय अधिकारियों का घेराव किया गया,
जिसमे ग्राम सभा के लोगो का कहना है कि पिछली आपदा के बाद से ही ग्राम सभा के में आने वाली सिचाई नहर बदहाल पड़ी हुवी है, जो बेतालघाग ब्लॉक की सबसे बड़ी सिचाई योजना है, जो कि 7 किलोमीटर लम्बी है तथा इस नहर से लगभग 10 हज़ार से अधिक काश्तकारों को लाभ मिलता है, लेकिन पिछले वर्ष आयी भयंकर आपदा के बाद से सिचाई नहर पूरी तरह छतिग्रस्त हो चुकी थी जिससे कई लोगो द्वारा इस वर्ष कृषि का कार्य ही नही किया जा सका, जिसके चलते लोगो को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा है, लेकिन विभाग की अनदेखी के चलते अभी तक नहर के लिए कोई भी बजट नही मिल पाया है,
वही काफी देर हल्ले के बाद नैनीताल विधायक सरिता आर्य के आश्वशन पर ग्रामीण शान्त हुवे , जिसमे सरिता आर्य ने कहा कि इस योजना को मुख्यमत्री की 10 बड़ी योजनाओ के साथ नाबार्ड में जोड़ा जाने की कार्यवाही की जाएगी, जिससे कार्य को किया जा सकेगा। वही ग्रामीण ने कहा कि अगर 2 माह के भीतर कार्य शुरू नही होता है तो सभी ग्रामीण आन्दोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की उम्र में निधन

वही ग्राम प्रधान रोहित तिवारी ने बताया कि इस सिचाई नहर की लंबाई 7 किलोमीटर है जिसमे ऊँचाकोट, रतौडा, तिवारी गॉव, आमबाड़ी, घिरोली, इत्यादि ग्राम सभाओं के लोगो को सिचाई के लिए फायदा मिलता है, लेकिन पिछले वर्ष से बदहाल पड़ी नहर के इस वर्ष लोगो को काश्तकारी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है, लेकिन विभाग द्वारा ग्राम सभा की परेशानी की कोई सुध नही ले रहा है,

यह भी पढ़ें 👉  भूमियाधार में बस से उतरकर टिकट के रुपये लौटाए बिना फरार हुआ परिचालक

इस दौरान ग्राम प्रधान रोहित तिवारी शिवचरण, मनोज हाल्सी, ओम प्रकाश, गणेश चन्द्र खण्डूरी, विजय खण्डूरी, इंद्रा देवी, गीता देवी, पूजा देवी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page