नगर में कई बार जिला विकास प्राधिकरण की कार्रवाई के बावजूद ताक में रखकर बिल्डिंग बनाई जा रही है। विभाग ने कई बार सीलिंग की कार्रवाई की, लेकिन बिल्डर प्राधिकरण को ताक में रखकर काम कर रहे हैं। रामगढ़ रोड व श्यामखेत में बाहरी बिल्डर कंपाउंडिंग का हवाला देकर नियमों को ताक में रखकर बिडिंग बना रहे हैं। पूर्व में कुमाऊ कमिश्नर ने श्यामखेत भवाली का दौरा कर बिना नक्शे के बन रहे भवनों को सील करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद बिल्डर कंपाउंडिंग के लिए चक्कर काटने लगे। अब फिर प्राधिकरण के नियमो के विरुद्ध काम किया जा रहा है। कही सड़क किनारे बिल्डिंग बन रही तो कही बिजली के तारों के पास भवन भवन बन रहे हैं। स्थानीय लोगो ने नाम नही छापने की बात बताते हुवे कहा कि बिल्डर अवैध नक़्शे से अधिक बनाने के बाद आसानी से कंपाउंडिंग करा कर काम करते जा रहे हैं। वही प्राधिकरण सड़क किनारे नक्शे पास कर बिल्डरों के हौसले बुलंद कर रहा है। जिससे बिल्डर नक्शा पास का बोर्ड लगाकर धड़ल्ले से काम कर रहे हैं।
प्राधिकरण जेई हेम उपाध्याय ने बताया कि अगर नियमो के विरुद्ध निर्माण कार्य किया जा रहा है तो कार्रवाई होगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

