गरमपानी- जहाँ शिप्रा नदी एक तरफ पूरे वेग के साथ बह रही है वही यह पूरे गरमपानी खैरना बाजार के लिए आफत बन रही है, आज दिन के समय जब शिप्रा नदी का बहुत तेज बहाव था उस समय अचानक नदी के समीप खड़ी एक गाय पानी के बहाव के साथ बहती हुवी चली गई, जैसे ही वह गाय बहती हुवी गई तो आसपास के लोगो ने हल्ला शुरू कर दिया देखते ही देखते गाय 1 किलोमीटर दूर तक बह गई, अचानक एक जगह वह नदी के किनारे अटक गई, काफी देर जोर लगाने के बाद भी वह गाय नदी से बाहर नही निकल पाई हालांकि कई लोगो द्वारा इस गाय को निकालने का प्रयाश किया गया लेकिन गाय को नदी से बाहर नही निकाला जा सका,
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

