श्रद्धा की हड्डियां जंगल में होने के निशान,खून के धब्बे और हड्डियों के टुकड़ों का सैंपल पिता के डीएनए से मैच किया

ख़बर शेयर करें

श्रद्धा हत्याकांड में आफताब की निशानदेही पर जंगल से बरामद हड्डियां श्रद्धा की होने के संकेत मिले हैं। फॉरेंसिक जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, खून के धब्बे और हड्डियों के टुकड़ों का सैंपल उसके पिता के डीएनए से मैच किया गया। हालांकि, अंतिम रिपोर्ट अभी दिल्ली पुलिस को नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक::दुधमुंहे बच्चे को खाई में फेंककर उसकी हत्या कर दी

विशेष आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुडा के मुताबिक, अभी पुलिस को फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। शुरुआती जांच में ये सैंपल श्रद्धा हत्याकांड से संबंधित होने के संकेत मिले हैं। आधिकारिक तौर पर फॉरेंसिक जांच की अंतिम रिपोर्ट जारी करने में सीएफएसएल को दो-चार दिन का समय और लग सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक::दुधमुंहे बच्चे को खाई में फेंककर उसकी हत्या कर दी

जांच टीम ने अब तक 18 हड्डियों के टुकड़े, एक जबड़ा, खून के दो धब्बे और आफताब का फोन बरामद किया है। यदि इसका डाटा निकालने में सफलता मिली तो पुलिस को बड़ी कामयाबी मिल सकती है। वहीं, जांच के दौरान दिल्ली-एनसीआर में पुलिस को जो अन्य लावारिस शव या उसके टुकड़े मिले रहे हैं, उनकी भी जांच कराई जा रही है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page