44 घण्टो के रेस्क्यू के बाद मिला कोसी में बहा युवक का शव, घटना स्थल से 11 किलोमीटर दूर मिला शव

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- कोसी नदी पर नहाते समय रविवार के दिन 2 युवक अचानक नदी बजे तेज बहाव के साथ बह गए थे जिसमें रवि यादव का शव रविवार की शाम को ही घटना स्थल से 4 किलोमीटर दूर नदी से निकाल लिया गया था, वही संजय पाण्डेय पुत्र जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ग्राम कुराड थाना थराली जिला चमोली का कोई पता नही लग पाया था, जिसमे आज दिन के 12 बजे लगभग संजय पाण्डेय का शव घटना स्थल से 11 किलोमीटर दूर रतौड़ा में जा कर मिला पाया, जिसमें पिछले 2 दिनों से लागतार एस डी आर एफ तथा बेतालघाट पुलिस द्वारा लगातार चल रहा था, जैसे ही एस डी आर एफ की टीम के कुछ लोगो द्वारा रतौड़ा में रेस्क्यू अभियान चलाया गया तो शव थोड़ी देर में नदी से बाहर को दिखाई देने लगा जिसके बाद सभी रेस्क्यू सदस्यों द्वारा नदी के बीचों बीच फसे शव को बाहर निकाला गया। जिसके बाद शव को बेतालघाट लाया गया,
वही बेतालघाट के एस ओ रमेश पन्त ने बताया कि शव को बेतालघाट लाया जा चुका है जहाँ शव का पंचनामा भर कर जिसके बाद शव कक पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा दिया गया है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page