दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आज रचा जाएगा इतिहास, दोनो टीमो के सर पहले भी रचा है ताज

ख़बर शेयर करें

इंटरनेशनल क्रिकेट में आज यानी 13 नवंबर 2022 को साल का सबसे बड़ा दिन है, क्योंकि आज टी 20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, दुनिया के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान और इंग्लैंड की भिड़ंत होने वाली है । दोनों टीमें एक – एक बार टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी हैं और जो भी टीम आज जीतेगी , वो दूसरी बार टी 20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनेगीबता दें कि पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम ने भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था और दोनों टीमें अब एमसीजी में एक – दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं । फैंस से भी बेसब्री से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे होंगे , लेकिन एक बात जरूरहै कि शायद ही एमसीजी में उतनी सीटें भरी जाएंगी , जितनी टी 20 वर्ल्ड कप के इसी सीजन के भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भरी गई थीं भारत बनाम पाकिस्तान मैच में 90 हजार से ज्यादा दर्शकों की उपस्थिति दर्ज की गई थी , लेकिन पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच में दर्शकों की संख्या शायद इतनी न देखने को मिले । हालांकि , फिर भी काफी संख्या में दर्शक इस मैच को देखने वाले हैं , क्योंकि टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल अब दो साल के बाद वेस्टइंडीज की सरजमीं पर आयोजित होगा ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page