मल्लीताल क्षेत्र में युवती और युवक को लेकर बुधवार रात कोतवाली में हंगामा हो गया। देररात करीब 12 बजे तक मौके पर विवाद होता रहा। पुलिस ने समय रहते अतिरिक्त बल बुलाकर माहौल को नियंत्रित किया। घटना के दौरान कोतवाली के बाहर करीब दो घंटे तक भीड़ जमा रही।
जानकारी के अनुसार, मल्लीताल क्षेत्र का युवक किसी निजी मामले में बयान दर्ज कराने कोतवाली पहुंचा था। उसी समय 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली युवती भी कोतवाली पहुंच गई। काफी देर तक वह घर नहीं लौटी तो परिजन उसे तलाशते हुए कोतवाली पहुंच गए। वहां उन्होंने युवती को युवक के साथ देखा तो नाराजगी जताई और युवती को थप्पड़ मारते हुए घर चलने को कहा, लेकिन युवती ने घर जाने से इनकार कर दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
मामले की सूचना मिलते ही एक संगठन के सदस्य भी कोतवाली पहुंच गए। इसी दौरान एक धर्मगुरु कोतवाली पहुंचे और धर्मस्थल की सुरक्षा को लेकर पुलिस से बात की। उनके बयान पर आपत्ति जताते हुए कोतवाली में मौजूद संगठन के लोगों ने विरोध किया। इससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया। स्थिति बिगड़ती देख कोतवाल हेम पंत ने तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया और लोगों को शांत कराया। कोतवाल ने बताया कि छात्रा की काउंसलिंग की जा रही है, ताकि पूरे मामले की सत्यता पता चल सके और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। परिजनों का आरोप है कि युवक का चाल-चलन ठीक नहीं है और वह छात्रा को नशे की लत में डालने की कोशिश कर रहा है। मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा
















लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें