महर्षि विद्या मन्दिर में ‘एस्ट्रो-पाठशाला’ में बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान की जानकारी दी

ख़बर शेयर करें

भवाली। महर्षि विद्यास मन्दिर तिरछाखेत में दो दिवसीय ऐस्ट्रो पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला ‘एस्ट्रोवर्स’ टीम के द्वारा आयोजित की गई। जिसमें सभी विद्यार्थियों के साथ साथ अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्या साधना जोशी ने बताया कि बच्चों की अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ी रोचक घटनाओं की जानकारी दी गई। टेलीस्कोप के द्वारा सूर्य तथा रात में तारों और गृहो की स्थिती को बच्चों ने स्वयं देखकर अनुभव किया। बच्चों को रॉकेट मॉडल बनाना उत प्रेक्षित करने की गतिविधि भी कराई गई। जिससे बच्चों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न हुई। सभी अभिभावकों ने विद्यालय टीम को इस सराहनीय प्रयास के लिए बधाई दी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page