अमेरिका से पकड़ा गया मुसेवाला का हत्यारा गोल्डी बराड़,

ख़बर शेयर करें

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया में हिरासत में ले लिया गया है। मीडिया रिपोट के मुताबिक, अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने भारतीय एजेंसियों से बात की है। बताया जा रहा है कि गोल्डी को जल्द भारत भेजा जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक::दुधमुंहे बच्चे को खाई में फेंककर उसकी हत्या कर दी

सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू की इस साल 29 मई को मानसा जिले के जवाहरके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को बताया गया। गोल्डी ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर सिूद्धू मूसेवाला की हत्या की प्लानिंग की और फिर अपने शूटरों के जरिए हत्या को अंजाम दिया। उसने सलमान खान को भी धमकी दी थी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गोल्डी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। कहा कि उसे जल्द भारत लाया जाएगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page