रातीघाट बहुउद्देश्यीय साधन सहकारी समिति का वार्षिक अधिवेशन का हुवा आयोजन

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति रातीघाट का बुधवार को वार्षिक अधिवेशन समिति में आयोजित किया गया। समिति सचिव भीम सिंह ढेला ने समिति के सदस्यों की उपस्थिति में वर्ष 2022-23 के लिए 7 करोड़ 17 लाख 68 हजार 25 रुपये का वार्षिक बजट सदस्यों की सर्वसहमति से पारित किया। समिति से जुड़े आस पास के गांवो के किसानों स्वरोजगार के लिए अल्पकालीन समय के 1 लाख रुपये का ऋण बिना ब्याज पर पशुपालन के लिए मिलेगा। साथ ही महिलाओं समूहों को 5 लाख रुपये का ऋण बिना ब्याज पर मिलेगा। इससे पूर्व समिति सचिव ने पिछले वर्ष की वार्षिक आख्या पेश की।
इस दौरान मुख्य अतिथि अपर जिला सहकारी अधिकारी बलराज सिंह राज, अपर जिला सहकारी अधिकारी सहकारिता कुंदन सिंह समिति अध्यक्ष गोधन सिंह बिष्ट,उपाध्यक्ष मोहन सिंह रौतेला, सचिव भीम सिंह ढेला,गौरव पलडिया, नीरज बिष्ट, भुवन चंद्र बृजवासी, रघुनाथ सिंह रौतेला,भुवन चंद्र मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page