धूम धाम से मनाया गया गलनी चौगढ़ का सालाना मेला

ख़बर शेयर करें

नैनीताल जिले के गलनी चौगढ़ में स्थित श्री सिद्ध देव 1008 महाधाम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कई लोकगायकों एवं स्थानीय कलाकारों ने श्री कृष्ण के जन्म की बाल लीलाओं का चित्रण एवं कुमाऊँनी संस्कृति की झाँकिया प्रस्तुत कर हजारों की भीड़ को आनंद और उत्साह से भर दिया।मेले में संत प्रेमदास बाबा, विधायक राम सिंह कैड़ा,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु एवं क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधियो के अलावा सभी आम और खास लोग उपस्थित रहे।
हर साल कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लगने वाले मेले में दस हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहे।
मेला सम्पन्न होने के बाद मेला कमेटी के संयोजक हरेंद्र बर्गली,अध्यक्ष ललित बर्गली,उपाध्यक्ष खुशाल बर्गली कोषाध्यक्ष हरीश चिलवाल और संचालक राजू बर्गली ने सभी क्षेत्रवासियों, रंगमंच के कलाकारों, जन प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया।
मुकुल सिंह मुन्ना ऐरी
सामाजिक कार्यकर्ता

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page