तल्ला रामगढ में सोमवार को तारबाड़ से करेंट लगने से 5 बंदरों की मौत हो गई थी। मंगलवार को प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल चंद्रशेखर के निर्देशों पर उप प्रभागीय वनाधिकारी हेम चंद्र गहतोड़ी के नेतृत्व में वन क्षेत्राधिकारी ममता चंद व बिजली विभाग के जेई नवीन चंद्र ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही भूमि स्वामी व ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई। फिलहाल करेंट किस वजह से तारबाड़ में आया स्पष्ट नहीं हो पाया। डिप्टी रेंजर दीप चंद्र जोशी ने बताया कि बिजली विभाग की टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। वही ग्रामीण पूछताछ पर भूमि स्वामी पर आरोप लगा रहे है। तारबाड़ के समीप ट्रांसफॉर्मर भी है। तारबाड़ में करेंट दौड़ने के स्पष्ट कारणों की जाँच की जा रही है। फिलहाल बंदरो का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। मामले में जो भी संलिप्त पाया गया। उसके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 तथा संशोधित 2006 की धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान वन दरोगा जगदीश चंद्र जोशी, अनुज सिंह, प्रेम सिंह, हरेंद्र बिष्ट, कुंदन चिलवाल, हरीश कार्की समेत कई लोग मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें