गधेरे में कूड़ा डालने वालों पर हो कार्रवाई
भवाली। सरकार लगातार स्वच्छ भारत अभियान चलाकर नगर क्षेत्र देश को स्वच्छ बनाने की मुहिम चला रही है। वहीं दूसरी तरफ रात होते ही लोग नदी नालों गाधेरो में कूड़ा फेंक कर जा रहे हैं। लोग कूड़ा फेंक कर वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं। स्थानीय निवासी घनश्याम लोशाली कन्नू, गौरव पांडे, हिमांशु भट्ट ने बताया कि गोलू धार क्षेत्र में नाले में वह गधेरे को लोगों ने कूड़ा दान बना दिया है। जिससे बीमारी का खतरा बना हुआ है, कहा कि एक तरफ लोग स्वच्छता की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ खाली स्थान देखकर वहां कूड़ा फेंक देते हैं। जिससे गाय जंगली जानवरों के लिए यही कूड़ा उनकी मौत का कारण बन जाता है। उन्होंने कहा कि लोग कूड़ेदान में ही कूड़ा डालें जिससे पर्यावरण को भी बचाया जा सकता है। कहां जल्द ऐसे लोगो पर कार्रवाई के लिए नगर पॉलिका से शिकायत की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें