भवाली। रामगढ़ रोड़ स्थित एरो इंस्टीट्यूट में केक काटकर शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षिका निशा साह ने दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान छात्र छात्राओं ने छात्र जीवन में शिक्षक का महत्व विषय में अपने विचार रखे। प्रबंधक हितेश साह ने बताया कि दरअसल शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है। पहली बार शिक्षक दिवस साल 1962 में मनाया गया था। भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। इस दौरान भूमिका बगड़वाल, शिवानी बिष्ट, शिखा आर्या, उर्मिला आर्या, ऋतिक नैनवाल, पंकज सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें