भवाली के विभिन्न स्कूलों में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर के विभिन्न स्कूलों में धूम धाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। नगर के गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, डीवीटो स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, डी एस एस पाल पब्लिक स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस कार्यक्रम मनाया गया। जीबी पंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता खष्टी बिष्ट ने की। डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्रों ने भाषण, कविताएं तथा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। शिक्षकों को सम्मानित करते हुए खष्टी बिष्ट, हिमानी पांडे, घनश्याम सिंह बिष्ट व पीटीए सदस्यों ने शिक्षकों के कार्य को सराहते हुए समाज में उनके महत्व पर अपने विचार रखें। व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे ने सभी शिक्षकों को शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया। वही विशिष्ट सेवा के लिए शिक्षक गोपाल राम आर्या को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य सीमा बर्गली ने शिक्षक दिवस के ऐतिहासिक परिचय देते हुए इसके महत्व पर अपने विचार रखे तथा सभी शिक्षकों को बधाइयां दी। एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत कर्नाटक राज्य के परिचय व राज्य गीत का वाचन किया गया। भाषण वैशाली बिष्ट, अर्पिता, मोहित सुनाल के द्वारा प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में गुरु महिमा पर अनेक कविताएं प्रस्तुत की गई। इस दौरान प्रबंधक हिमानी पांडे, पूर्व प्रबंधक घनश्याम सिंह बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे, शिक्षक अभिभावक संघ की अध्यक्ष भावना सुनाल, भगत सिंह नेगी,अरुण कुमार, कैलाश चंद्र लोहनी, गोविंद सिंह बिष्ट, मनोज कुमार, शांति देवी, सुशीला भगत रहे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page