चाय बागान कर्मियों ने चुनिंदा कर्मियों को ईपीएफ का लाभ पहुँचाने का आरोप लगाया

ख़बर शेयर करें

-विधायक के जरिये जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

भवाली। उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के अंर्तगत चाय बागान घोड़ाखाल के दैनिक कार्मिकों व श्रमिको ने ई पी एफ, डी ए देने की मांग की है। दैनिक कार्मिकों व श्रमिको ने विधायक सरिता आर्य के जरिये जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि कर्मियों ने चाय बागान के अंतर्गत कुछ ही चुनिंदा दैनिक कर्मियों श्रमिको को ईपीएफ का लाभ दिए जाने का आरोप लगाया। कहा कि कई दैनिक कार्मिकों को 10 वर्ष से अधिक समय कार्य करते हो गए हैं, उन्हें आज तक ईपीएफ के लाभ से वंचित किया जा रहा है। कर्मचारी कमलेश उप्रेती, नरेंद्र सिंह, जगदीश दानी, मनोज कुमार सती, गणेश कांडपाल आदि ने कहा जबकि श्रम विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट ई पी एफ या डी ए दिए जाने का जिक्र है। लेकिन चाय बोर्ड द्वारा आदेशो का पालन नही किया जा रहा है। जल्द इसका लाभ लाभ मिले।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page