नाबालिगों को वाहन देने के मामले लगातार सामने आ रहे है, पुलिस भी कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश बोरा पुलिस टीम के साथ डांट चौराहे पर चेकिंग कर थे कि इसी दौरान 2 नाबालिग बच्चे एक टैक्सी स्कूटी पर सवार होकर मल्लीताल की ओर जा रहे थे। जिन्हें रोका गया तो दोनों ने अपनी 16 साल बताई और बताया कि वह इंटर के छात्र हैं। स्कूटी को ₹500 प्रतिदिन किराए पर लिया था। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है और 36 हजार का चालान न्यायालय में किया।
पुलिस ने वाहन स्वामी के विरुद्ध एमवी एक्ट की धारा 199 ए के तहत एफआईआर पंजीकृत की है। क्योंकि उन्होंने नाबालिग को वाहन चलाने के लिए किराये पर दिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें