भवाली। सोमवार को भूमियाधार इंटर कॉलेज की छात्राओं छात्रों को वन दरोगा सूरज बिष्ट ने फायर ड्रिल वन अग्नि बचाने की जानकारी दी। प्रवक्ता त्रिभुवन अग्रगामी ने पर्यावरण के लिए अपने योगदान के बारे में बच्चों को वन अग्नि की सुरक्षा वनों के बचाव के लिए विस्तार से प्रैक्टिकल कराया गया। फायर लाइन से कैसे अग्नि कंट्रोल की जाए इसके गुर सिखाये। इस दौरान वनरक्षक शांति जोशी, भुवन चंद्र आर्य गोपाल पंत, सुंदर बोरा छात्र छात्राएं रही।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

