खण्ड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता संपन्न, प्रतिभाओं ने बिखेरी चमक

ख़बर शेयर करें

भवाली। रामगढ़ में उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा आयोजित खण्ड स्तरीय संस्कृत स्पर्धा 2025-26 का सफल आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज मौना में सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रामगढ़ दीप कुमार रहे, विशिष्ट अतिथि कृष्णानन्द जोशी ‘शास्त्री जी’ तथा राजकीय इंटर कॉलेज गहना प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर भट्ट रहे। खण्ड शिक्षाधिकारी रामगढ़ गीतिका जोशी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में संस्कृत भाषा के प्रति उत्साह और सम्मान की भावना को नई ऊर्जा प्रदान की।कनिष्ठ वर्ग के संस्कृत नाटक में रा.उ.मा.वि. देवद्वार प्रथम, संस्कृत समूहगान रा.इ.कॉ प्यूड़ा प्रथम, संस्कृत समूह नृत्य रा.उ.मा.वि. सतरंगा प्रथम, कथाविवाद एवं आशु भाषण रा.उ.मा.वि. रीठा प्रथम
श्लोकोच्चारण में रा.इ.कॉ. गहना प्रथम स्थान पर रहे।वही वरिष्ठ वर्ग में संस्कृत नाटक व वाद्य-आशु भाषण रा.इ.कॉ. गहना प्रथम,संस्कृत समूहगान रा.इ.का. मौना प्रथम, श्लोकोच्चारण रा.इ.कॉ. मुक्तेश्वर प्रथम रहे। कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र वितरित किए गए। पुरस्कार वितरण खण्ड संयोजक वरिष्ठ प्रवक्ता (संस्कृत) कृष्ण प्रकाश तिवारी, रा.इ.का. मौना, ब्लॉक रामगढ़ द्वारा किया गया। इस दौरान कृष्ण प्रकाश तिवारी, ब्रजेश गहतोड़ी, मुकुल तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद पंत, अवनीश कुमार, मुकेश चन्द्र, कमल सिंह, सुशीला हर्बोला, आरती शमी भट्ट, जानकी पाण्डे, निर्मला कपिल, हेमलता रावत, समता साह, राधिका सुगड़ा, तारा राम व सुनील कुमार उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page