कांस्टेबल को लापरवाही पर किया निलंबित, जांच के आदेश

ख़बर शेयर करें

मेट्रोपोलिस कॉलोनी गेट पर हुए दलजीत सिंह हत्याकांड के मामले में ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि मेट्रोपोलिस कॉलोनी के गेट पर हुए विवाद के बाद स्थानीय लोगों ने इस कांस्टेबल को तीन बार कॉल कर घटनाक्रम की जानकारी दी थी, लेकिन कांस्टेबल ने इस मामले को गंभीरता को नहीं लिया और न ही उसने इस संबंध में चौकी इंचार्ज या वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। प्रारंभिक जांच में ड्यूटी के प्रति लापरवाही मिलने पर एसएसपी ने कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। वहीं जांच के आदेश दिए हैं।

मेट्रोपोलिस कॉलोनी के गेट नंबर एक पर सोमवार रात मूल रूप से बिलासपुर निवासी दलजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य हत्यारोपी गुरवीर सिंह, प्रभजोत सिंह के साथ ही कंवल सिंह, अमनदीप सिंह और जतिन वर्मा को गिरफ्तार किया था। जबकि एक नामजद समेत पांच-छह अन्य की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इधर, पुलिस जांच के दौरान पता चला कि दलजीत सिंह की हत्या से पहले गेट पर विवाद हो रहा था। इस पर सिडकुल चौकी में तैनात कांस्टेबल हेमंत जोशी को दो-तीन बार विवाद की सूचना दी गई, लेकिन वह समय से मौके पर नहीं पहुंचे। इस मामले को एसएसपी ने बेहद गंभीरता से लेते हुए कांस्टेबल हेमंत जोशी को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page