दुःखद:: तीन दिन में दो दोस्तों की संदिग्ध मौत, सनसनी

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार जिले के मंगलौर में तीन दिन के अंदर दो दोस्तों की संदिग्ध मौत ने सनसनी फैला दी है। मन्नाखेड़ी गांव में तीन दिन पहले पेड़ से लटके मिले युवक के शव के बाद शनिवार की सुबह लहबोली के जंगल में उसके दोस्त का शव भी एक पेड़ से लटका हुआ मिला है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे भी आत्महत्या मान रही है। वहीं परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस दोनों दोस्तों की कड़ी जोड़कर मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे निकालकर कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान मन्नाखेड़ी गांव निवासी 25 वर्षीय शुभम के रूप की। वहीं गुरुवार को भी मन्नाखेड़ी गांव के ही 24 वर्षीय आकाश का शव भी एक पेड़ से लटका मिला था।

यह भी पढ़ें 👉  पटवारी राजस्व उपनिरीक्षक दौलत सिंह की संदिग्ध मौत

दोनों में गहरी दोस्ती

दोनों युवकों के बीच गहरी दोस्ती बताई जा रही है। दोनों युवक एक-दूसरे के घर आते-जाते रहते थे। शुभम की मौत के बाद परिजनों ने जांच की मांग की है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। आरोप लगाया कि दोनों आपस में दोस्त थे और दोनों की एक ही तरह से मौत होना सामान्य नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  पटवारी राजस्व उपनिरीक्षक दौलत सिंह की संदिग्ध मौत

इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में प्रथम दृष्टया आत्महत्या ही लग रही है। घटनास्थल पर कोई संघर्ष या बाहरी चोट के निशान नहीं मिले है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page