मंत्री प्रेमचंद और सुरक्षा कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

शहरी विकास और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनके सुरक्षाकर्मी समेत समर्थक और अन्य के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस ने बलवा समेत कई धाराएं लगाई हैं। इससे पहले मंगलवार को मंत्री पक्ष की ओर से दो आरोपियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ था। फिलहाल पुलिस घटनाक्रम से संबंधित साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड गढ़वाल मंडल के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर

कोतवाली पुलिस के मुताबिक शिवाजीनगर निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी ने शिकायत देकर बताया कि मंगलवार को वह साथी धर्मवीर के साथ बाइक पर सवार होकर एम्स चौकी के लिए निकले थे। शहर में नेशनल हाईवे पर कोयल घाटी के पास बाइक रोककर बातचीत करने लगे। आरोप है कि इस दौरान मंत्री के स्टाफ ने उन्हें सड़क पर घसीट कर पीटा और गायब करने की धमकी भी दी। सुरेंद्र ने शिकायत में जान माल का खतरा भी बताया।

यह भी पढ़ें 👉  धारी सरना में महिला समूहों को दी गई जानकारियां

प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि मामले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कौशल बिजल्वाण और उनके सुरक्षाकर्मी और अन्य पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों पर आईपीसी की धारा 147(बलवा), 323(मारपीट) और 504(गाली गलौज) के तहत कार्रवाई की गई है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page