शहरी विकास और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनके सुरक्षाकर्मी समेत समर्थक और अन्य के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस ने बलवा समेत कई धाराएं लगाई हैं। इससे पहले मंगलवार को मंत्री पक्ष की ओर से दो आरोपियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ था। फिलहाल पुलिस घटनाक्रम से संबंधित साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक शिवाजीनगर निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी ने शिकायत देकर बताया कि मंगलवार को वह साथी धर्मवीर के साथ बाइक पर सवार होकर एम्स चौकी के लिए निकले थे। शहर में नेशनल हाईवे पर कोयल घाटी के पास बाइक रोककर बातचीत करने लगे। आरोप है कि इस दौरान मंत्री के स्टाफ ने उन्हें सड़क पर घसीट कर पीटा और गायब करने की धमकी भी दी। सुरेंद्र ने शिकायत में जान माल का खतरा भी बताया।
प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि मामले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कौशल बिजल्वाण और उनके सुरक्षाकर्मी और अन्य पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों पर आईपीसी की धारा 147(बलवा), 323(मारपीट) और 504(गाली गलौज) के तहत कार्रवाई की गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

