शीशमहल क्षेत्र में बीती नौ अगस्त की शाम राहगीर को टक्कर लगने के बाद कार चालक छात्र के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत छह गंभीर धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
किशोर छात्र के पिता ने हादसे के बाद कुछ लोगों पर उनके बेटे से बुरी तरह मारपीट करने, कार में तोड़फोड़ करने और धमकाने का आरोप लगाते हुए काठगोदाम थाने में तहरीर सौंपी थी। दमुवाढूंगा क्षेत्र की कैलाश व्यू कॉलोनी निवासी एमपी साह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नौ अगस्त की शाम उनका बेटा देव साह अपने दोस्त काव्यांश पंत का जन्मदिन मनाकर भुजियाघाट से दोस्तों के साथ घर लौट रहा था। शाम करीब छह बजे जब कार निर्मला कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास पहुंची, तो कार से एक राहगीर को टक्कर लग गई। इससे देव घबरा गया और गाड़ी समेत हल्द्वानी की तरफ बढ़ा। रास्ते में वनभूलपुरा लाइन नंबर आठ निवासी रेहान और उसके तीन साथी अरफराज नसीम, कृष्णा और तनिष्क ने बेटे के साथ मारपीट की थी। इससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर लीञ काठगोदाम के एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफनई धाराओं में केस किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें