भवाली। रामगढ़ ब्लाक सभागार में ग्रामोत्थान द्वारा संचालित समर्पण स्वायत सहकारिता की वार्षिक आम सभा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीडीओ अनामिका ने की। उन्होंने संबोधित कर कहा कि सहकारिता में धूपबत्ती, मोमबत्ती के उद्यम पर कार्य कर किया जा सकता है। साथ ही उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया कि समूह सदस्यो के साथ मिलकर अपनी योजनाओ को क्रियान्वित करे। सभा में ग्रामोतथान परियोजना के सहायक प्रबन्धक अवनीश पाण्डे द्वारा शेयर धारकों को सम्बोधित करते हुए वार्षिक टर्न ओवर, लाभांश व व्यवसायिक गतिविधियों की जानकारी दी गयी। बैठक के दौरान ग्रामोतथान परियोजना के जिला परियोजना प्रबन्धक डॉ हरीश तिवारी ने परियोजना द्वारा संचालित गतिविधियों को विस्तार पूर्वक बताया। शेयरधारकों से अपील की गयी कि प्रत्येक शेयरधारक उद्यमी बनकर अपनी आजीविका की स्थति को बेहतर बनायें। बैठक के दौरान खण्ड विकास अधिकारी शुभम अग्रवाल ने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के लिए विकासखण्ड स्तर से संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। ईस दौरान अतुल चमोली, जितेन्द्र सिंह, सोबन सिंह, पुष्कर बोहरा रोमी रावत, चन्द्रा बिष्ट, अध्यक्ष आनंदी हर्नवाल, माया बिष्ट, बसन्ती नेगी, राहुल जोशी, दीपा देवी, कल्पना कार्की आदि सैकड़ो महिलाएं रही।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें