माँ पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगा, सौतेले पिता पर भी मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

पति की मौत के बाद दूसरी शादी करने वाली महिला पर छह वर्षीय बच्ची पर धर्मांतरण का दबाव बनाने समेत कई आरोप लगे हैं। मामले में तल्लीताल निवासी बच्ची की बुआ की तहरीर पर पुलिस ने मां और सौतेले पिता पर केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  धारी में गाँव छोड़ जंगल में तारबाड़ लगाने का आरोप, कार्रवाई की मांग

तल्लीताल निवासी अंजू ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कहा कि उसके भाई रमेश का वर्ष 2020 में निधन हो गया था। 2023 में उसकी भाभी ने अपने मायके मुरादाबाद में दूसरे युवक से शादी कर ली। वह हल्द्वानी में रहने लगीं। यहां भतीजी का आना-जाना जारी रहा। 14 जून को वह भतीजी को लेकर नैनीताल लाई तो उसने मां के पास वापस जाने से इनकार कर दिया। बच्ची ने उसकी मां और दूसरे पिता पर जबरन मांस खिलाए जाने का दबाव बनाने समेत कई आरोप लगाए। आरोप है कि युवती ने अपनी भाभी से पूछताछ की तो उसे जान से मारने की धमकी दे दी। तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि बच्ची की मां ममता और उसके दूसरे पति आले हसन निवासी मुरादाबाद के खिलाफ उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम में केस दर्ज किया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page