इंडो-रशियन इंटरनेशनल कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम का सफल आयोजन

ख़बर शेयर करें

हरमन्न माईनर स्कूल भीमताल में मिनिन यूनिवर्सिटी निजनी नोवगोरोड रूस के प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यो द्वारा भारत- रूस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें भारत और रूस दोनों की अपनी विशेष पारंपरिक सांस्कृतिक विरासत साहित्य, संगीत, लोक कला इत्यादि को परस्पर साझा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्रमुख शिक्षा एवं बाल विकास निर्देशिका डा० देवोरति बोस, हरमन माईनर डिग्री कालेज की प्राचार्या डा०मुक्ता, प्रधानाचार्या श्रीमती महिमा भट्ट एवं मिनिन यूनिवर्सिटी निजनी नोवगोरोड रूस के प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यो द्वारा संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मिनिन यूनिवर्सिटी निजनी नोवगोरोड रूस के प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यो का कुमाऊनी संस्कृति के अनुसार उनका तिलक लगाकर स्वागत किया और छोलिया नृत्य, कुमाउनी लोक गीत, शिव तांडव आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रूसी प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यो डेनियल सोलोविव, डारिया शबालकिना, ओक्साना किस्लोवा, ओल्गा फेडेनकोवा मक्सिम क्रुग्लोव के साथ बातचीत कर प्रसंनता महसूस की। विद्यार्थियों ने अतिथियों को उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति से परिचित कराया। अतिथि विद्यालय के विद्यार्थियों से अत्यंत प्रभावित व प्रसंन हुए । सांस्कृतिक एक्सचेज प्रोग्राम के लिए अपना उत्साह व्यक्त करते हुए रूसी प्रतिनिधिमण्डल ने अपने सकारात्मक अनुभवों को साझा किया और कहा कि भारत की बहुत ही रोचक और उज्ज्वल संस्कृति है। हमारे विद्यार्थियों को एक दूसरे के देश विश्वविद्यालयों में अध्ययन करने का अवसर मिलेगा । रूसी संस्कृति, सांस्कृतिक व्यवस्था और शिक्षा प्रणाली के संचालन को समझने का अवसर मिलता है । संस्था प्रमुख शिक्षा एवं बाल विकास निर्देशिका डा० देवोरति बोस जी ने कहा इस प्रकार के कार्यकमों से विद्यालय को अतंराष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्राप्त होती है, तथा विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को प्रर्दशित करने के अवसर प्राप्त होते हैं। प्रधानाचार्या श्रीमती महिमा भट्ट जी ने विद्यार्थियों को सांस्कृतिक विरासत एवं लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रेरित किया। मुख्य अथितियों को विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्या जी ने सभी अतिथियो को शाल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया । इस अवसर धारी ब्लॉक प्रमुख आशा रानी, हरमन माईनर डिग्री कालेज की प्राचार्या डा०मुक्ता, एस०ओ०एस०बालग्राम भीमताल एवीडी श्री आशीष एवं अभिभावको का हेडमिस्ट्रेस अनूसिया साह जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page