सफलता::पुलिस ने तीन लाख रुपये की चरस के साथ दो पकड़े

ख़बर शेयर करें


पुलभट्टा पुलिस ने वाहन चैंकिग के दौरान एक किलो सात सौ ग्राम चरस लेकर जा रहे बाइक पर सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बरामद चरस की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में तीन लाख चालीस हजार रुपये बताई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।
बीते मंगलवार को पुलभट्टा पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की चैंकिग कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने नदेली तिराहे के पास बाइक सवार दो युवकों को रोक लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से एक किलो सात सौ ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपना नाम जसवन्त सिंह उर्फ जस्सू उर्फ गिलासी पुत्र गुलजार सिंह निवासी सलमता नानकमत्ता और जसविन्दर सिंह उर्फ बिन्दर पुत्र चिम्मन सिंह निवासी बिचुवा नानकमत्ता बताया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उनके रिश्तेदार गुरुदेव सिंह और उसका पुत्र बलजीत सिंह निवासी बिचुवा नानकमत्ता चरस का काम करते है। वह लोग लोग चंपावत के श्यामू और टीकम से 50 हजार रुपये प्रति किलो चरस लाकर एक लाख रुपये प्रति किलो के अनुसार सितारगंज, पुलभट्टा, किच्छा आदि क्षेत्र में अपने ग्राहको को फुटकर में बेचते है। आरोपियों ने बताया कि वह इस चरस को छेदा लाल गंगवार उर्फ तिवारी निवासी बहापुर बहेडी को देने जा रहे थे। पुलिस ने बरामद चरस की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में तीन लाख चालीस हजार रुपये बताई है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।
इनसेट
आरोपियों को पूर्व में भी आपराधिक इतिहास
किच्छा। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी मुदकमे दर्ज है। जिसमें जसवंत के खिलाफ थाना नानकमत्ता में मारपीट और जसविंदर के खिलाफ थाना नानकमत्ता में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज है।
इनसेट
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
किच्छा। आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, एसआई दीपा अधिकारी, का. दीपक बिष्ट, मनोज मेहरा, ललित चौधरी, धरमवीर सिंह, इन्द्रप्रकाश, रमेश सती, भूपेन्द्र आर्या रहे।
फोटो परिचय: 24 केसीएच 2पी- पुलभट्टा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, बरामद चरस व बाइक।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page