दिल्ली-लखनऊ ट्रैक पर शुक्रवार सुबह लगभग 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही नीलांचल एक्सप्रेस में खिड़की तोड़कर भाले की तरह आया सब्बल यात्री की गर्दन के आर-पार हो गया। इससे पलभर में ही यात्री की मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जीआरपी की जांच में रेलवे की लापरवाही सामने आई है। जीआरपी और आरपीएफ को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
शुक्रवार सुबह दिल्ली से लखनऊ के लिए नीलांचल एक्सप्रेस रवाना हुई। ट्रेन की जनरल बोगी में सुलतानपुर जिला निवासी हरिकेश दुबे सीट नंबर 15 पर बैठा हुआ था।हादसे में दूसरा युवक भी चपेट में आ सकता था। दरअसल जनरल बोगी की जिस सीट पर हरिकेश बैठा था, उसकी दूसरी तरफ सीट संख्या पांच पर एक युवक यात्रा कर रहा था। सब्बल युवक के गर्दन और केबिन को चीरते हुए दूसरी ओर पहुंच गया था। घटना जब घटी तब दूसरा युवक सिर नीचे करके सो रहा था। अगर वह युवक बैठा होता तो उसके गर्दन में सब्बल घुस सकता था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

