चलती ट्रेन में यात्री के गर्दन से आर पार हुआ सब्बल,मौत

ख़बर शेयर करें

दिल्ली-लखनऊ ट्रैक पर शुक्रवार सुबह लगभग 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही नीलांचल एक्सप्रेस में खिड़की तोड़कर भाले की तरह आया सब्बल यात्री की गर्दन के आर-पार हो गया। इससे पलभर में ही यात्री की मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जीआरपी की जांच में रेलवे की लापरवाही सामने आई है। जीआरपी और आरपीएफ को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कार्रवाई::होमस्टे के नाम पर चल रहा था होटल,पंजीकरण रद्द करने के आदेश

शुक्रवार सुबह दिल्ली से लखनऊ के लिए नीलांचल एक्सप्रेस रवाना हुई। ट्रेन की जनरल बोगी में सुलतानपुर जिला निवासी हरिकेश दुबे सीट नंबर 15 पर बैठा हुआ था।हादसे में दूसरा युवक भी चपेट में आ सकता था। दरअसल जनरल बोगी की जिस सीट पर हरिकेश बैठा था, उसकी दूसरी तरफ सीट संख्या पांच पर एक युवक यात्रा कर रहा था। सब्बल युवक के गर्दन और केबिन को चीरते हुए दूसरी ओर पहुंच गया था। घटना जब घटी तब दूसरा युवक सिर नीचे करके सो रहा था। अगर वह युवक बैठा होता तो उसके गर्दन में सब्बल घुस सकता था।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page