रामगढ़ महाविद्यालय के छात्र मतदान को तरसे

ख़बर शेयर करें

-महाविद्यालय में पहली बार होना था छात्रसंघ चुनाव

भवाली। राजकीय महाविद्यालय तल्ला रामगढ़ में अध्ययनरत लगभग 150 से अधिक छात्र छात्राओं की छात्रसंघ चुनाव में मतदान करने की हसरत मंगलवार को आखिरकार टूट गई। मतदान होने से पहले ही महाविद्यालय में नामांकन नही हो पाया था। जिसके बाद प्रत्याशीयो ने नामांकन कराने को कुलपति, जिलाधिकारी को पत्र दिया। लेकिन कुछ हासिल नही हो पाया। छात्रों ने आमरण अनशन के लिए कहा था पर जिलाधिकारी से मिलने के बाद छात्रों ने मान लिया कि अब चुनाव नही हो पाएगा। महाविद्यालय में पहली बार चुनाव लड़ने का सपना छात्र छत्राओं का टूट गया। अब अगले वर्ष ही यह सपना पूरा हो पाएगा। मंगलवार को छात्रसंघ के लिए मतदान नहीं हुआ। बच्चे महाविद्यालय आकर घर वापस चले गए। आमरण अनशन भी नही हुआ। प्रत्यशी निराश होकर अगले वर्ष ही सपना पूरा करने के बारे में सोचते रहे। रामगढ़ महाविद्यालय में पहली बार छात्रसंघ चुनाव होना था। लेकिन निर्धारित समय पर कोई प्रत्याशी नामांकन पत्र जमा किया।
राजकीय महाविद्यालय तल्ला रामगढ़ में छात्र संघ निर्वाचन के लिए कुल 3 निर्वाचन प्रपत्रों की बिक्री की गई थी। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए प्रशांत जोशी उपाध्यक्ष पद के लिए कुमारी मेघा व कोषाध्यक्ष पद के लिए कुमारी यमुना ने पपत्र लिए थे।
शुक्रवार को 11 बजे से 3 बजे तक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद के लिए कमेटी के सामने प्रपत्र जमा नहीं कर पाए। शाम 3 बजे बाद नामांकन जमा करने के लिए निर्वाचन कमेटी पर दबाव बनाने लगे। निर्वाचन कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि 3 बजे बाद नामांकन प्रपत्र जमा नहीं किए जायेंगे। जिससे राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में किसी का भी नामांकन जमा नहीं किया गया। महाविद्यालय में 100 से अधिक छात्र छात्राएं है।
राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ प्रचार्य डॉ नागेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि 11 से 3 तक कोई भी अपना प्रस्तावक अनुमोदक और अपना पर्चा जमा नही कर पाए। तीन नामंकन पत्र बिके थे, लेकिन शुक्रवार 3 बजे तक कोई जमा नही कर पाया। उन्होंने बताया कि पहली बार चुनाव महाविद्यालय में हो रहे थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page