आठ सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रसंघ का क्रमिक अनशन 11वें दिन भी जारी रहा। छात्र-छात्राओं ने शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से वे अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इससे आहत छात्रसंघ अध्यक्ष ने आज आत्मदाह करने का निर्णय लिया है।
धारचूला बलुवाकोट में मंगलवार को छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और बाद वे धरने पर बैठ गए। 11वें दिन छात्र संघ अध्यक्ष सागर बिष्ट, शशांक सिंह ऐरी, लोकेश भट्ट, सपना टम्टा, नेहा परिहार, नेहा, दीपशिखा, दीपा कुंवर, लक्ष्मी, प्रीति, रवि सागर, विनोद कुमार अनशन पर बैठे। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय से लगी रेडक्रॉस की 52 व 15 नाली वन पंचायत की भूमि हस्तांतरित करने, रिक्त पदों पर प्रवक्ताओं की नियुक्ति समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

