विश्व छात्र दिवस पर छात्र ने गुरु को अपनी प्रतिभा से तस्वीर बनाकर भेंट की

ख़बर शेयर करें

भवाली। रामगढ़ रोड़ स्थित एरो इंस्टीट्यूट के छात्र देवानंद ने संस्थान के संस्थापक हितेश साह का तस्वीर स्वेत पत्र पर उकेर कर अपनी प्रतिभा का अनूठा परिचय दिया। शनिवार को विश्व छात्र दिवस के अवसर पर अपने हाथों से बनाई तस्वीर गुरु को भेट की। छात्र देवानंद ने बताया कि वह शौकिया तौर पर रेखा चित्र बनाया करते है। प्रतिभा का पता लगते ही संस्थान के संस्थापक ने उसका मनोबल बढ़ाया। और प्रतिभा को कैरियर के रूप में अपनाने के लिए उसका मार्गदर्शन किया। कहा कि उनसे प्रेरित होकर उसने रेखा चित्र बनाया है। संस्थापक हितेश साह ने उन्हें हार्दिक आभार व्यक्त कर छात्र को शुभकामनाएं आशीर्वाद दिया। और कहा कि ये दिन मेरे जीवन के लिए एक श्रेष्ठ दिवस के रूप में मेरे मानस पटल पर संरक्षित रहेगा। इस दौरान शिक्षिका प्रियंका चिलवाल, हंसा जोशी, महक खान, सपना आर्य, करन कुमार, अलका, रेनू सहित छात्र – छात्रा उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page